अंबाला, जेएनएन/एएनआइ। भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज पांच सुपरसोनिक राफेल शामिल हो जाएंगे। ये फाइटर विमान करबी तीन घंटे बाद अंबाला एयरबेस पर लैंड करने की उम्मीद है। इस मौके पर वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया सहित वायुसेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। अंबाला में मौसम खराब होने की संभावना के बीच इन विमानों की लैंडिंग के लिए प्लान बी भी तैयार किया गया है। इसके तहत यदि अंबाला में मौसम खराब हुआ तो राफेल की लैंडिंग राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर कराई जाएगी। अंबाला में अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवा चल रही है, लेकिन बारिेश नहीं हुई है। माैसम विज्ञान विभाग ने दोपहर 12 बजे तक बारिश की संभावना जताई है।
बारिश हुई तो राफेल फाइटर प्लेन की राजस्थान के जाेधपुर एयरबेस पर हाेगी लैंडिंग
दूसरी ओर, सुरक्षा की दृष्टि से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अंबाला में अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं भी चल रही हैं। अभी बारिश नहीं हो रही है, लेकिन काफी उमस है। माैसम विभाग ने सुबह नौ बजे से 12 बजे तक बारिश की संभावना जताई थी।
अंबाला एयरबेस के आसपास ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया गया
राफेल के अंबाला एयरबेस पर लैंड करने का समय दाे से चार बजे का समय बताया जा रहा है। ऐसे में तब तक मौसम साफ होने की उम्मीद है। तेज हवा चलने से बादल के साफ होने की भी संभावना जताई गई है। इसके बावजूद मौसम की हालत के मद्देनजर वायुसेना ने प्लान बी भी तैयार कर रखा है। माैसम खराब होने पर राफेल फाइटर प्लेन को राजस्थान के जोधपुर एयरफाेर्स स्टेशन पर लैंड कराया जाएगा।
सुबह से अंबाला खासकर एयरफोर्स स्टेशन के आसपास कड़ी सुरक्षा है। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात हैं। एयरफोर्स स्टेशन में राफेल से जुड़े कई अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनके लिए रोजाना काफी लोग जाते हैं। इन सभी प्रोजेक्टों को आज रोक दिया गया है।
36 विमानों में से 18 अंबाला और 18 पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर रखे जाएंगे। बाद में इन दोनों एयरबेस से चार-चार राफेल हैदराबाद ट्रेनिंग सेंटर भी भेजे जा सकते हैं। राफेल को 11 गोल्डल ऐरा स्कवाड्रन के पायलट उड़ाएंगे, जिनकी ट्रेनिंग फ्रांस में पूरी हो चुकी है।
——-
डीसी ने जारी किए आदेश, धारा 144 लागू
राफेल एयरक्राफ्ट के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई के आगमन को देखते हुए डीसी अशोक कुमार शर्मा ने भारतीय दंड संहित 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के तहत एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक लगते स्थानों धूलकोट, बलदेव नगर, गरनाला, पंजोखरा इत्यादि स्थानों से एयरफोर्स स्टेशन की किसी भी प्रकार की तस्वीर लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है।